अजमेर। मीणा कॉलोनी को लेकर मीणा समाज के दो धड़ो में वर्चस्व की लड़ाई मुखर होती जा रही हैं। जंहा मीणा कॉलोनी रामगंज के लोगो ने तारा मीणा के खिलाफ भूमि नामांतरण को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया वहीं तारा मीणा के साथ आये लोगों ने ज़िला एसपी से मिलकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायीं। तारा मीणा ने बताया कि उसके दादा मूला जी की जमीन मीणा कॉलोनी में स्थित हैं जिस पर उसे विविध वारिसानों का आधिपत्य चला आ रहा हैं। अब जब वह अपने नाम म्यूटेशन खुलवाने जा रही हैं तो कुछ असामाजिक तत्व और भू माफिया जमीन पर कब्जा करने की नीयत से ऐलानिया धमकी दे रहे हैं।