अजमेूर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने अजमेर जिले में सुनवाई का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट में हैल्प लाईन स्थापित की है जिसका टोल फ्री नम्बर 1077 है । जिले के किसी भी लैंड लाईन टेलीफोन से इस पर फोन किया जा सकता है ।
जिला कलक्टर ने आज जिले के सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्थापित किये गये लोक सुनवाई सहायता केन्द्र के प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 से 12 बजे तक खुलना तथा रोजगार सहायक द्वारा परिवाद प्राप्त करने को सुनिश्चित करें ।
जिला कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उक्त सहायता केन्द्र निर्धारित समय पर नहीं खुल रहे हैं अथवा यहां उनके परिवाद प्राप्त नहीं किये जा रहे हैं तो कोई भी नागरिक या आमजन इसकी शिकायत लैंड लाईन नम्बर से अजमेर कलेक्ट्रेट में स्थापित हैल्प लाईन जिसके टोल फ्री नम्बर 1077 है पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं । इस टोल फ्री नम्बर पर सूचना प्राप्त होने पर तत्काल संबंधित उपखंड अधिकारी या विकास अधिकारी को सूचित कर उनसे कार्यवाही करने के निर्देश दिये जायेंगे ।