मुसलाधार बारिश से जर्जर इमारत हुई धाराशाई

makan gira 01 makan gira 02अजमेर। मंगलवार शाम आयी मूसलाधार बारिश से पुरानी मंडी में एक ज़र्जर इमारत धराशाई हो गयीं। इमारत के पास खडे़ दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे तत्काल जेएलएन अस्पताल भेजा गया। वहीं घटना कि इत्तला मिलने पर नगर निगम आयुक्त सतीश बारूपाल और एक्सीएन अरविन्द कुमार यादव घटना स्थल पहुंचे और मौका मुआयना कर इलाके की जर्जर इमारतो की रिपोर्ट तैयारी की। वहीं वासुदेव देवनानी भी घटना स्थल पहुंचे और नगर निगम अधिकारियों को जल्द से जल्द बारिश से पूर्व शहर की जर्जर इमारतो पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
पुरानी मंडी में जिस जगह ये हादसा हुआ उसके आसपास के दुकानदार और नागरिकों ने बताया कि कई बार नगर निगम को इन जर्जर इमारतों पर कार्यवाही की सूचना दी गयी लेकिन लगता है हादसा होने के बाद ही नगर निगम की नींद टूटती है। ये तो गनिमत रही कि हादसे के वक्त बिल्डिंग के आसपास ज्यादा भीड नही थी वरना बडी जन हानि हो सकती थी।

error: Content is protected !!