भदेल के विधायक कोष से 24 लाख का विकास कार्य का उदघाटन

Exif_JPEG_420a bhadel 11-06-2013_2अजमेर। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल द्वारा वार्ड संख्या 12 स्थित सांकेत नगर में रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शुभांरभ किया। भदेल एवं सांकेत नगर के निवासियों ने विधि-विधान से पूजा कर कार्य का शुभांरभ किया। यह सड़क विधायक भदेल के विधायक कोष से 24 लाख रूपये स्वीकृत हुई।
इस अवसर पर सांकेत नगर के निवासियों की ओर से आयोजित समारोह में विधायक भदेल का भव्य स्वागत कर सत्येन्द्र मिश्रा ने श्रीमती भदेल को राजस्थान की पूर्ण पोषाक ओढ़ा कर स्वागत किया और सभी 11 अतिथियों को साफें पहनाये जिनमें – हरीश झामनानी, शहर जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुरेश शर्मा, कमलजी युवा मोर्चा, आर्य मण्डल अध्यक्ष नरपतजी, महामंत्री रमेश मारू, महामंत्री रमेश एच. लालवानी, सुरेन्द्र जी गोयल, श्यामबाबू वर्मा, महेश जोशी, राजेन्द्र कुण्डी (यू.आई.टी., जे.इन.एन,) थे।
इस मौके पर विधायक भदेल ने कहा कि जनता के काम करवाकर ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हूँ। दक्षिण क्षेत्र में विकास कार्य कराना ही उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अरिवन्द शर्मा, कमलेश जैन, मधु शर्मा, उदयसिंह जी, मिठ्नलाल गर्ग, अनिता सेन, नीलम शर्मा, प्रीति शर्मा, कुलवंत कौर, चेतन जांगीड़, राम कश्यप, शिवराज सेन, भीमसिंह जी, महेश शर्मा, क्षेत्रवासी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी
विशाल वर्मा

error: Content is protected !!