अंराई। कस्बे में मंगलवार दोपहर कुल ४५ एमएम मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली। वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान नजर आयी। श्रीजी मौहल्लेवासियों ने बारिश में नहाने का लुत्फ उठाया। इधर सदर बाजार के कई महीनें से जाम नालों क ी समाजसेवीयों ने बारिश के दौर में स्वंय सफाई की। गणेेश सेन व शरीफ मोहम्मद ने बताया कि प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बावजूद उन पर जूूॅ तक नहीं रैंगी आखिरकार ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही नालों की सफाई करनी पड रही है। तेज बारिश से पंचायत समिति परिसर में पानी व कीचड भर गया। खबर लिखे जाने तक देर शाम रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इसी प्रकार कस्बे के कालानाडा, बीजंरवाडा, कल्याणपुरा, शंकरपुरा, सिरोंज, भामोलाव, डांग, सील, सान्दोलिया, छोटालॉम्बा, दादिया, कटसूरा, आदि गांवों में भी अच्छी बारिश हुई।
तालाबों व मोरियों की सुध ले प्रशासन :- सार्वजनिक तालाबों व मोरियों की सुध लेने के लिए भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमराव गौरेली ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भेज सुध लेने की मांग की है। गौरेली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के तालाबों व सिंचाई योग्य तालाबों , मोरियों की हालत बदत्तर हो चुकी। कई तालाबों की पानी की आवक अतिक्रमण के चलते रूकी हुई है। इस कारण किसानों को परेशानिया उठानी पड रही है।
चने की बोरियों से भरा ट्रक पल्टा
समीपवर्ती ग्राम छोटालाम्बा के पास सोमवार देर रात्रि चने से भरा ट्रक पल्टी खा गया। जिससे उसमें रखी चने की बोरिया सडक पर गिर गयी। हालांकि ट्रक के पल्टी खाने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चने की बोरियों से भरा ट्रक आरजे ०६ जीए६८४४ सरवाड से अरंाई की तरफ आ रहा था। इस बीच आकोडिया व छोटालाम्बा के बीच ड्राईवर की लापरवाही से ट्रक पल्टी खा गया। इस कारण मार्ग पर मंगलवार सुबह दस बजे तक जाम लगा रहा। आकोडिया पुलिस चौकी इनचार्ज निरंजन कुमार ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया। पुलिस ट्रक मालिक से सम्पर्क बनाने में जुटी है।
महाराणा प्रताप जयंन्ति मनाई
कस्बे में शिवसेना के तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंन्ति मनाई गई। इस अवसर पर शिवसैनिकों द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प व मालाएॅ चढाई गई। शिवसेना अध्यक्ष मोहित कलवार ने शिवसैनिकों को सम्बोधित करते हुए महाराणा प्रताप की तरह संघर्षमय जीवन जीने की प्रेरणा दी। ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज सिंह राजावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोपाल जाट, मुकेश गिरी, पुखराज जाट, सूरज, कुलदीप सिंह आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद थे।
साधारण सभा आयोजित
ग्राम पंचायत अरंाई की साधारण सभा मंगलवार को आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता संरपच भवंरगोपाल गौड ने की।
मनोज सारस्वत
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/06/11-6-2013-04-a.jpg)