![प्रताप सिंह सिंघवी](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/05/pratap-singh-singhavi-100x100.jpg)
![प्रो. बी.पी. सारस्वत](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/01/BP-SARASWAT1-100x100.jpg)
जयपुर। भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक व पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी व प्रो. बीपी सारस्वत को अलवर शहर का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी के निर्देशानुसार सिंघवी व सारस्वत 15 जून को अलवर में दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर यात्रा को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार करेंगे। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व विधायक बनवारी लाल सिंघल व पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। सिंघवी ने बताया कि सुराज संकल्प यात्रा अलवर शहर में 27 जून को पहुंचेगी। इसी दिन भूगोल में सायं 5 बजे यात्रा की नायिका वसुंधरा राजे का स्वागत होगा और सायं 5.30 बजे आम सभा होगी।