एसपी की समझाइश के बाद खुला दरगाह बाजार

dargahe bazar khula 02 dargahe bazar khula 01अजमेर। दरगाह बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन के महासचिव दौलत लौंगानी की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को लांमबंद हुए दरगाह बाजार के व्यापारियांे ने पुलिस अधिक्षक से मिले आश्वासन के बाद गुरूवार को बाजार खोल दिये। लौंगानी के विरूद्ध चालान बनानेे के दौरान प्रशिक्षु एसआई से बदसलूकी और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज है। लौंगानी को गिरफ्तार करते ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी। सीने में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें कॉर्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी हैं। वहीं ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष जोधा टेकचंदानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!