अजमेर। थानों से मंथली वसूली के मामले में गुरूवार को भ्रष्टाचार निरोधक मामले की विशेष अदालत में निलंबित एसपी राजेश मीणा, एएसपी लोकेश सोनवाल और दलाल रामदेव ठठेरा को पेश किया गया। जहां तीनों के खिलाफ लिये गये प्रसंज्ञान पर बहस हुई। वकीलांे की ओर से दायर जमानत याचिका पर अब न्यायधीक्ष का फैसला सुरक्षित हैं जिसे अगली पेंशी पर सुनाया जायेंगा।
