अजमेर। गुरूवार को ख़्वाजा साहब के बडे़ साहबजादे ख़्वाज़ा फखरूद्दीन चिश्ती के उर्स में खुददाम हजरात की जानिब से चादर बड़ी अकी़दत और अहतराम के साथ जुलूस की शक्ल में गाजेबाजांे के साथ सरवाड़ के लिए भेजी गयी। दरगाह मे सीआरपीएफ के बैंड की धुन और शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन और उनके हमनवाओं ने सुफियाना कलाम पेश किये। सैयद जादगान अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगारशाह ने बताया कि शनिवार शाम सरवाड़ स्थित ख़्वाजा फखरूद्दीन की दरगाह में शानौशोकत के साथ चादर पेश की जायेगी। दरगाह के बेगमी दालान से चादर ढोलबाजांे के साथ जुलूस की शक्ल में रेल्वे स्टेशन तक लायी गयी। यहां से वाहनांे के जरिये अंजुमन पदाधिकारी चादर सरवाड लेकर पहुचें।