अजमेर। अजमेर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर किसी संदिग्ध घटना का शिकार युवति को जिम्मेदार रेल्वे पुलिस ने अपना घर संस्था को उसी हालत में सौंप दिया और अपने कर्त्तव्यो से पल्ला झाड लिया। मामला शुक्रवार शाम का है जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगभग 28-30 साल की एक युवति बदहवास बेहोशी की हालत में पड़ी थी। युवति के शरीर से गहने सारे गायब थे। आरपीएफ पुलिस की मुस्तैदी देखिये की न तो उन्होनें महिला को अस्पताल पहुंचाने की जहमत उठायी और न ही उसके बारे में जांच पडताल कीं। सीधा अपना घर संस्थान को बुलाकर युवति को उनके हवाले कर दिया। जब मीडिया कर्मियो ने आरपीएफ पुलिस से मामले की जानकारी चाही तो उन्होनें ऐसी घटना से ही इनकार कर दिया। आखिर अपना घर ने युवति को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। युवति के होश में आने के बाद ही उसके साथ घटी घटना का पता चल पायेगा।