पेंशन अदालत का हुआ आयोजन

pension bathak 02अजमेर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को पेंशन अदालत का आयेाजन किया गया। डीआरएम मनोज सेठ ने बताया कि 15 दिन पहले सात शिकायतें पेंशन से संबंधित आयीं थी जिसमें पेशनं न मिलने, पेशंन सही खाते में न जाने, पेंशन के लिए डॉक्यूमेंट्री प्रूफ की कमी होने के कारण परेशानी होने की शिकायतें पायी गई। आज लगायी गयी पेंशन अदालत में सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया।

error: Content is protected !!