15 लाख की अवैध शराब बरामद

avedh sarab pakadi 02अजमेर। बांदनवाड़ा के नजदीक सताना चौराहे पर एक होटल के बाहर खड़े ट्रक से आबकारी थाना पुलिस ने 15 लाख रू की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। आबकारी अधिक्षक सहदेव कविया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल देव के बाहर खडे़ एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गयीं। आरजे 27 जीऐ 7095 नंबर के ट्रक में मौके पर ड्राइवर और खलासी दोनो ही नही मिले। आबकारी पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जप्त कर अज्ञात मालिक के विरूद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

error: Content is protected !!