नोड़ल अधिकारी मनोनीत

अजमेर। जिली कलक्टर वैभव गालरिया ने अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को परिवहन विभाग द्वारा की जाने वाली संयुक्त विशेष चैकिंग अभियान के लिए नोडल अधिकारी मनोनीत किया है।
परिवहन विभाग द्वारा राज्य में भार वाहनों में ओवरलोडिंग, यात्राी वाहनों में ओवरक्राउडिंग तथा माल की अवैध ढुलाई, ओवर स्पीडिंग, प्रदूषण जांच एवं यातायात नियमों के अन्य उल्लंघनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग द्वारा नियमित कार्यवाही के अतिरिक्त प्रतिमाह एक सप्ताह के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस चैकिंग अभियान में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का सहयोग अपेक्षित रहेगा।

error: Content is protected !!