धूमधाम से मनाई महेश जयंती

18-6-2013 02  kकेकड़ी। शहर में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज के महिला मण्डल व नवयुवक मण्डल द्वारा शहर में भगवान महेश की गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के युवक व्यायाम प्रदर्शन करते व नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का अनेका स्थानों पर समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा घण्टाघर से प्रारंभ हुई जो जुनिया गेट,ढण्ड का रास्ता होते हुए महेश वाटिका पहुंची। महेश वाटिका में समाज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा समाज की सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह में पिछले दिनों से चल रहे महेश जयंती महोत्सव के तहत आयोजित किये गये विभिन्न खेल कूद व अन्य कार्यक्रमों के विजेताओं व उपविजेताओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं माहेश्वरी प्रगति मण्डल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयपुर रोड़ पर स्थिम माहेश्वरी प्रगति मण्डल भवन में भगवान महेश की पूजा अर्चना की गई तथा समाज बंधुओं द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
शहर में शुरू हुआ सफाई अभियान
18-6-2013 03 kशहर में मानसून की दस्तक के बाद भी नगरपालिका की उदासीनता व लापरवाही की होंसलों की उड़ान में खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को खबर का असर शहर में देखने को मिला। शहर में नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रात: से ही जेसीबी मशीनों द्वारा गंदे नालों की सफाई करवाना प्रारंभ कर दिया गया। गौरतलब हैं कि सोमवार को मंगलवार को ही होंसलों की उड़ान ने शहर में मानसून की दस्तक के बाद भी पालिका द्वारा शहर के बरसाती पानी की निकासी के स्त्रोतों की सफाई नहीं करवाने की खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद मंगलवार को ही पालिका प्रशासन की नींद टूटी और उन्होने आनन-फानन में सफाई अभियान शुरू कर दिया। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल दत्त शर्मा प्रात: से ही शहर में घूम घूम कर सफाई व्यवस्थाऐं करानें में जुटे दिखाई दिये।
गौरतलब हैं कि सोमवार को ही हमारे संवाददाता ने पूरे शहर में घूमकर स्थिति का जायजा लिया था और उसके बाद जब पालिका प्रशासन से जवाब मांगा तो किसी के पास कोई सटीक जवाब नहीं था और जब नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक से इस बारे में बात की गई और स्थिति से अवगत करवाया गया तो उन्होने तुरंत अधिकारियों को शहर की बद्हाल स्थिति को सुधारने व सफाई व्यवस्थाऐं दुरस्त करवाने के निर्देश दिये थे। साथ ही नायक ने अधिकारियों को यहां तक कह दिया था कि यदि उनके द्वारा दो दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं करवायी जाती हैं तो वे स्वयं छाडू व पावडा लेकर शहर की सफाई करने निकल जायेगें। नायक के सख्त रूख को देखते हुए ही शायद पालिका प्रशासन की नींद टूटी हैं और उनके द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था की दुरस्तदगी के लिये कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।
पियूष राठी

error: Content is protected !!