केक काट कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

rahul gandhi birthday manaya 02 rahul gandhi birthday manaya 01अजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का 43वां जन्मदिन शहर महिला कांग्रेेस कमेटी की अध्यक्षा सबा खान ने अनाथ और निराश्रित बच्चों के साथ मनाया। सबा खान अकेली ही केसरगंज स्थित दयानदं बाल सदन पहुंची और निराश्रित बच्चों के बीच अपने प्रिय युवा नेता राहुल गांधी के जन्मदिन का केक बच्चों से कटवाकर उन्हे केक और आईसक्रीम का वितरण किया। सबा खान ने बताया कि केक काटकर राहुल गांधी की दीर्घायु की कामना की और साथ ही जिस तरह से स्वर्गींय राजीव गांधी ने देश का कुशल नेतृत्व किया उसी तरह से राहुल गांधी भी देश का नेतृत्व करें ऐसी कामना की गयी।

error: Content is protected !!