श्रीदेवी भागवत महापुराण की कथा का कराया श्रवण

sitaram bhagwat katha 01अजमेर। श्रीराधा कृष्ण मंदिर के दसवे पाटोत्सव के अवसर पर 18 से 24 जून तक दोपहर 4 से रात 8 बजे तक पहाड़गंज स्थित सीताराम बाबा की बगीची में श्रीदेवी भागवत महापुराण की कथा का श्रवण कराया जा रहा हैं। व्यासपीठ पर विराजित श्रद्धेय विश्वनाथ नारायण पालन्दे महाराज वाराणसी वाले 7 दिनांे तक मां देवी के नौ रूपों का अपनी ओजस्वी वाणी से रसापान करा रहे है। मंगलवार को देवी भागवत का महात्म्य पुराण, हरग्रीवावतार और मां शैलपुत्री की कथा का श्रवण कराया। इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्त श्रद्धालूओं से खचाखच भरा रहा। आखिर में मां शैलपुत्री की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!