जिले में 56 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

अजमेर। अजमेर जिले की 8 पंचायत समितियों की 276 ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न योजनाओं के विकास कार्याें के निरीक्षण के लिए 56 सेक्टर अधिकारी लगाए गए हैं। अतिरिक्त कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को 5-5 ग्राम पंचायत आवंटित की गई है। ये अधिकारी माह प्रथम व अंतिम सप्ताह में 1-1 दिन आवंटित ग्राम पंचायतों का दौरा कर विभिन्न योजनाओं को निरीक्षण कर ऑनलाईन रिपोर्ट भेजेंगे। राठौड़ ने बताया कि ये अधिकारी इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री ग्रामीण बी.पी.एल. आवास योजना में स्वीकृत आवासों के कार्य आदि का निरीक्षण करेंगे।

error: Content is protected !!