स्कूल और क्लासे हुई बच्चो से आबाद

school 01 school 02पिछले दो महिने से सूने पड़े जिले के सभी कॉलेज और स्कूल एक जुलाई सोमवार को फिर से आबाद नज़र आये। वहीं इंफेन्ट कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले नौनिहाल रोते इठलाते अपने गले में बैग और पानी की बोतल डाले बमुश्किल अपने मम्मी पापा के साथ स्कूल पहुंचंे। वहीं प्राइमरी और सैकेन्ड्री स्कूलो में भी छात्र-छात्राओ की रोनक लौट आयी। जहां प्राईवेट स्कूलो मंे पहले दिन से ही पढाई शुरू करा दी गयी वहीं सरकारी स्कूलों मे 15 दिन तक प्रवेशोत्सव के चलते पढाई नही हुई।
वहीं स्कूलो के साथ साथ कॉलेजो में भी नया शैक्षिक सत्र सोमवार से शुरू हो गया लेकिन प्रवेश प्रक्रिया के चलते 5 जुलाई बाद ही अध्ययन शुरू हो पायेगा। वैसे 28 जून केा वरियाता सूची और कटऑफ लिस्ट लगने के बाद से ही कॉलेजो में रौनक बढ़ गयी थी लेकिन ऑन लाईन फॉर्म भरने के चलते चहल पहल कम ही रही।

युवक कांग्रेस की ओर से रैगिंग के खिलाफ जागरूकता रैली का आयेाजन सोमवार को राजकिय महाविद्याल परिसर से किया गया। रैली के बाद कॉलेज प्राचार्य ईआरजे आरर्बट को ज्ञापन देकर रैगिंग पर रोक लगाने और कॉलेज परिसर में बाहरी लोगो और असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग की गयी। युथ कांग्रेस उत्तर विधानसभा अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व में छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष वाज़िद खान, मेहुल गर्ग, अजीत गुर्जर, राजा साहू, रिषभ जैन, रवि सांखला, करण चौधरी, हरीश नायक, साज़िद खान, सब्बीर सहित कई छात्र रैली में मौजूद थे।

2 thoughts on “स्कूल और क्लासे हुई बच्चो से आबाद”

  1. श्रीमान 1 जुलाई को मंगलवार से स्‍कूलो में चहल पहल शुरू हो गई है आपने सोमवार प्रकाशित किया है

Comments are closed.

error: Content is protected !!