अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अजमेर जिले में भी मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। इन सूचियों में मतदाताओं के दावे एवं आपत्तियां आगामी 18 जुलाई तक दी जा सकेगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड.बी. मिर्जा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कल 2 जुलाई तक मतदाता सूची का एकीकृत का प्रारूप तैयार कर लिया गया था, जिसका प्रकाशन आज किया गया। इस सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र अधिकृत अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं की उम्र एक जनवरी 2013 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो और जो मतदाता बनने के योग्य हैं उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाऐंगे। मृत एवं अन्य स्थानों पर स्थानान्तरित, दोहरी प्रविष्टि, बोगस मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
श्री मिर्जा ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान विशेष अभियान 7 जुलाई व 14 जुलाई को चलाया जाएगा। इन तिथियों को अधिकृत अधिकारी, बी.एल.ओ. प्रात: 9 से सांयकाल 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन तिथियों को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता भी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 30 जुलाई तक कर दिया जाएगा। पूरक सूची की तैयारी एवं इसका मुद्रण 22 अगस्त तक तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आगामी 26 अगस्त को होगा।