अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी : उमर अब्दुल्ला

veshno devi
श्रीनगर: उत्तराखंड की आपदा के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा है कि किसी भी गैर-पंजीकृत तीर्थयात्री को अमरनाथ और वैष्णो देवी मंदिर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, चाहे अमरनाथजी हों या वैष्णोदेवीजी, हम प्रवेश अनियंत्रित नहीं होने देंगे, ताकि जो कुछ उत्तराखंड में हुआ, वह यहां नहीं हो। हम सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की परिस्थिति की तुलना कश्मीर में चल रही अमरनाथ यात्रा से नहीं की जा सकती, क्योंकि यहां आने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में लोग जहां जाना चाहते थे, उन्हें वहां जाने की पूरी आजादी थी। यहां हमने एक प्रवेश नियंत्रण प्रणाली बनाई है और पहली बार हमने 15,000 गैर-पंजीकृत तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया है।

उमर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिना पंजीकरण के यात्री यहां पहुंच जाते थे, काफी शोरगुल करते थे और उन्हें यात्रा की इजाजत दे दी जाती थी। उमर अब्दुल्ला ने कहा, इस साल उत्तराखंड की आपदा को देखने के बाद हमने फैसला किया कि किसी गैर-पंजीकृत यात्री को अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि वे बिना स्वास्थ्य जांच के आए हैं और उन पर कोई नियंत्रण भी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थयात्रियों का प्रदेश में स्वागत है, लेकिन उन्हें तय प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं यहां आने की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों से कहना चाहता हूं कि बिना पंजीकरण के यहां नहीं आएं। हमने श्रीनगर में एक काउंटर खोला है। अगर वे यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें पहले पंजीकरण कराना चाहिए और तभी आगे जा सकते हैं।

 

1 thought on “अमरनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन जरूरी : उमर अब्दुल्ला”

  1. अमरनाथ और वैष्णोदेवी की यात्रा से पहले पंजीकरण की अनिवार्यता वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार जरुरी प्रतीत होती है. केन्द्र और उत्तराखंड सरकार को चाहिये कि वे भी इसी प्रकार की अनिवार्यता केदारनाथ, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के लिए लागू करें पर इस सम्बन्ध में ऑनलाइन व तत्काल पंजीकरण जैसी सुविधा होनी चाहिये, ताकि देश का नागरिक अपनी यात्रा से पूर्व अपने घर बैठे पंजीकरण करा सके और अपनी रेल/बस/हवाई यात्रा के टिकट ले सके.

Comments are closed.

error: Content is protected !!