‘भीड़ में तनहाइयाँ‘ का विमोचन 7 जुलाई को

nidhi002अजमेर / रविवार 7 जुलाई, 2013 को शाम 5 बजे जवाहर रंगमंच पर वरिष्ठ पत्रकार एवं ग़ज़लकार डाॅ. रमेश अग्रवाल के ग़ज़ल संग्रह ‘भीड़ में तनहाइयाँ‘ का लोकार्पण समारोह एवं ग़ज़ल संध्या का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि विख्यात कवि व पत्रकार आलोक श्रीवास्तव होंगे तथा समारोह की अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेदव्यास करेंगे। मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस समारोह में गजल संग्रह की विवेचनात्मक व्याख्या हिन्दी ग़ज़लों के लिए सुपरिचित गोपाल गर्ग एवं ग़ज़लगो सुरेन्द्र चतुर्वेदी प्रस्तुत करेंगे। डाॅ.रमेश अग्रवाल के इसी संग्रह ‘भीड़ में तनहाइयाँ‘ की कुछ चुनिंदा ग़ज़लों को गजल गायक गुलशन ने संगीतबद्ध किया है, जिनको वे इस अवसर पर आयोजित संगीतमय गजल संध्या में प्रस्तुत करेंगे। समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों-साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि पत्रकारिता विषय पर डाॅ. रमेश अग्रवाल की दो पुस्तकें पूर्व में प्रकाशित हुईं हैं, यह उनकी तीसरी प्रकाशित कृति है।

-उमेश चौरसिया 
error: Content is protected !!