कलेक्ट्रेट में वोटर हैल्पलाईन सेन्टर स्थापित

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के चल रहे विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट के चुनाव शाखा में ”वोटर हैल्पलाईन सेेन्टरÓÓ स्थापित किया है जिसके प्रभारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री जेड़.बी.मिर्जा होंगे। इसके दूरभाष नम्बर 0145-2426996 एक्सटेंशन 291 है। यह नियंत्रण कक्ष प्रात: 8 से सायं 8 बजे तक कार्य करेगा।
श्री मिर्जा के अनुसार मतदाता इस सेन्टर से अपना फोटा पहचान-पत्र संख्या बताकर अपने नाम की प्रविष्टि, मतदान केन्द्र आदि की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा मतदाता सूची से संबंधित यदि कोई शिकायत है तो दर्ज करा सकता है।

error: Content is protected !!