अजमेर। आगामी विधानसभा चुनाव 2013 में मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए गठित सिस्टमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टीसिपेशन (स्वीप) कमेटी की बैठक सोमवार, 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना ने बताया कि बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में कॉलेज के विद्यार्थियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।