-पीयूष राठी- केकड़ी। शहर भाजपा व महिला मण्डल का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को शहर की सिंधी धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा थे जबकि अध्यक्षता पूर्व सांसद रासासिंह रावत ने की। इसके साथ ही युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा,जिला मंत्री सुभाष वर्मा,
राधेश्याम पोरवाल ने भी सम्मेलन में शिरकत की। सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर देहात भाजपा अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार के कुशासन से अब जनता त्रस्त हो चुकी हैं और सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही हैं चुनावों में राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकगी। साथ ही शर्मा ने कहा कि आज हालात यह हो गये हैं कि सड़क पर गढ्ढे नहीं हैं गढ्ढों में सड़क हैं। इसके साथ ही शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि पार्टी कार्यों में जुड़ जावो और क्षेत्र के साथ ही प्रदेश में भी भाजपा का परचम पहरा दो। समारोह को संबोधित करते हुए युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि आज हमें एकजुट होने की आवश्यक्ता हैं क्यों कि एकता में ही शक्ति होती हैं और शक्ति को ही दुनिया पूजती हैं। पलाड़ा ने जिला परिषद का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान में राज कांग्रेस का हैं,यहां सांसद कांग्रेस हैं बावजूद इसके एकजुटता के चलते ही वे जिला परिषद में 32 में से 22 सीटों पर कब्जा जमा पाये और आज जिला प्रमुख भाजपा का बनाया। समारोह को पूर्व सांसद रासासिंह रावत ने भी संबोधित किया। रावत ने कहा कि चुनावों में टिकट किसी को भी मिले सभी एकजुट होकर उसे जीतायेगें तभी सभी की जीत हैं,रावत ने सभी दावेदारों से भी अपील की कि टिकट वितरण तक भले ही सभी अपने स्तर पर कोशीश जारी रखें मगर चुनावों में सभी एकजुट रहकर जिसे पार्टी टिकट देती हैं उसके साथ रहकर अनुशासित पार्टी के नेता होने अहसास सभी को कराये। साथ ही सभी वक्ताओं ने राजस्थान की राज्य सरकार पर जम कर जुबानी वार किये और राज्य व केन्द्र की सरकार को महाघोटालों की सरकार करार दिया।
इसके साथ ही पिछले दिनों आयोजित हुए भाजपा देहात के कार्यकर्ता सम्मेलन से नदारद रही भाजपा जिला देहात उपाध्यक्ष रिंकू कंवर राठौड़ भी रविवार को आयोजित हुए सम्मेलन में उपस्थित रही। साथ ही सभी दावेदारों के एक जाजम पर बैठने से जहां पूर्व में भाजपा में फूट दिखाई दे रही थी वह कहीं ना कहीं अब खत्म होती नजर आ रही हैं। अब देखने वाली बात होगी कि यह एकजुटता शीर्ष नेताओं के सामने दिखावे के लिये की गई हैं या सच में सभी दावेदार एकजुट होकर चुनावों में विपक्ष का सामना करेगे।
ये रहे मौजूद –
सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनावों में दावेदारी कर रहे शत्रुघ्न गौतम,रामेश्वर प्रसाद बंबोरिया,रामकिशन गुर्जर,भूपेन्द्र सिंह शक्तावत,रिंकू कंवर व राजेन्द्र विनायका के साथ ही शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,पारस छाबड़ा,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,नगर पालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,वरिष्ठ भाजपा नेता शान्ति लाल विनायका,पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी,पार्षद नीरज नायक,भैरू साहू,गणेश लोहार,अल्प संख्यक प्रकोष्ट के अब्दुल सलीम गौरी,पीर मोहम्मद,महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास,महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी की आशा कंवर शक्तावत,सुशीला देवी सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।