जयपुर। बालाजी टेलीफिल्म्स की मालकिन एकता कपूर विवादों से घिरे अपने सीरियल ‘जोधा-अकबर’ का नाम बदलने के लिए तैयार हो गई हैं। सीरियल का विरोध कर रहे राजपूत समाज के संगठन करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी से मुलाकात कर उन्होंने राजपूतों को पहुंचे दुख के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि सीरियल में पात्रों के नाम भी परिवर्तित किए जाएंगे। करणी सेना अब उनकी फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ का राजस्थान में विरोध नहीं जताएगी। जयपुर में शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में एकता ने कहा कि सीरियल का नाम बदलने के लिए अगर जीटीवी नहीं तैयार होता है तो बालाजी टेलीफिल्म्स अपने को इस धारावाहिक से अलग कर लेगा। मालूम हो कि करणी सेना ने आरोप लगाया था कि ‘जोधा-अकबर’ में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर राजपूतों का अपमान किया गया है। पिछले एक महीने से सीरियल के विरोध में करणी सेना ने आंदोलन छेड़ रखा था। इसी के चलते उन्होंने शुक्रवार को एकता की फिल्म नहीं रिलीज होने दी।
http://news4rajasthan.com के सौजन्य से माफी मांगने की वीडियो क्लिप देखिए इस लिंक पर
http://youtu.be/M7FdKEOVIpo
