अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र में पांच स्थानों पर सड़क, नाली निर्माण के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि वार्ड 21 में मुस्लिम मोची मौहल्ला में सड़क नाली निर्माण हेतु उनके विधायक कोष से 3 लाख रूपये तथा गुजरगवाड़ी में नाली निर्माण हेतु 2 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है । इन कार्यो का आज क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार वार्ड 29 में मदारगेट स्थित बालाजी मंदिर वाली गली में 1.50 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भी आज शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक देवनानी का अभिनन्दन करते हुए मंदिर वाली गली में नाली निर्माण कराये जाने के लिए आभार प्रकट किया गया।
साथ ही फायसागर रोड़ स्थित नये बसे आवासीय क्षेत्र राज कॉलोनी में 3 लाख रू. तथा वहीं पर स्थित गणपति कॉलोनी में भी 3 लाख रू. की लागत से सड़क निर्माण के कार्य का शुभारम्भ आज किया गया। इन क्षेत्रों में सड़को का निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासियों को भारी असुविधा हो रही थी। विकास कार्यो के शुभारम्भ के अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रमेश सोनी, शहर उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, पार्षद योगेश शर्मा, भागीरथ जोशी, के.के. त्रिपाठी, शमशेर सिंह, शक्तिसिंह, हरीश ढ़िल्लीवाल, कैलाश सोनी, राजेश गौतम, कान्हा, हनुमान, शेरू, धरमू, कमल, कन्हैयालाल, अमित, लालसिंह रावत, नफेसिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
फायसागर रोड़ व बोराज रोड़ की दुर्दशा पर देवनानी ने जतायी नाराजगी
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने फायसागर रोड़ व बोराज रोड़ की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए पीडब्ल्यूडी के नगर व जिला खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता अग्रवाल व टांक को फटकार लगाई कि उनके द्वारा मिसिंग लिंक सड़क योजना में गत वर्ष अभिशंषा किये जाने तथा बार-बार याद दिलाने पर भी बोराज रोड़ का निर्माण प्रारम्भ नहीं किया गया साथ ही विभाग के अधीन फायसागर रोड़ भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो रखी है परन्तु पीडब्ल्यूडी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जबकि क्षेत्रवासियों को क्षतिग्रस्त मार्गो के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। देवनानी ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर से भी आग्रह किया है कि वे हस्तक्षेप कर शहर की क्षतिग्रस्त सड़को का निर्माण शीघ्र कराये। देवनानी ने कहा कि फायसागर रोड़ व बोराज रोड़ के अतिरिक्त हरिभाउ उपाध्याय नगर, पंचशील, वैशालीनगर क्षेत्र, पुष्कर रोड़, माकड़वाली रोड़ पर भी सीवरेज कार्य के कारण बारिश के दिनों में क्षेत्रवासियों का इन मार्गो से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अतिरिक्त फायसागर रोड़ पर टेलीफोन एक्सचेंज के आगे बिजली विभाग द्वारा केबल डालने का काम इतनी लापरवाही से किया जा रहा है कि पूरी सड़क खराब हो गयी है।
देवनानी ने इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी, यूआईटी व सीवरेज कार्य सम्बंधी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि उनके द्वारा शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध नहीं ली गयी तो क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आन्दोलन किया जाएगा।