भाजपा की अहम बैठक जारी, आडवाणी भी मौजूद

Modi-rajnath-Advani-295नई दिल्ली। भाजपा की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे हैं। इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह शनिवार की तरह ही आज भी बैठक में मौजूद नहीं होंगे। आज होने वाली बैठक के बाद मिशन 2014 और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि आज होने वाली बैठक में भाजपा केवल अपनी चुनावी रणनीति के तहत ही बात करेगी। उन्होंने साफ किया कि इस बैठक में कांग्रेस की तर्ज पर उनके विरोधियों का मुद्दा नहीं छाया रहेगा।

गौरतलब है कि शनिवार को पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेताओं को आम चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए मोदी ने कांग्रेस पर कड़ा रुख अपनाते हुए आक्रामक तेवर दिखाने की सलाह दी थी। इस बैठक को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह समेत सुषमा स्वराज ने भी संबोधित किया था। हालांकि दिल्ली में हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के शामिल न होने से यह आशंका जताई जा रही थी कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं।

अपने प्रवक्ताओं को पूरी तैयारी के साथ हमलावर रुख अपनाने की सलाह देने के साथ ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चौंकाने वाली रणनीति बनाने में जुट गया है। इसके संकेत भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर शनिवार शाम पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव की बैठक से मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। हालांकि बैठक में किसी मुद्दे पर बातचीत हुई इसका खुलासा तो नहीं हो पाया। लेकिन सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुखर पैरोकारों के बीच बैठक के सियासी हलकों में गूढ़ निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इस बैठक में भाजपा के किसी और बड़े नेता का न होना भी चर्चा का विषय है। संभव है कि उन्हें इस बारे में बाद में जानकारी दी जाए। बाबा रामदेव समय-समय पर विभिन्न मंचों से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पैरवी करते रहते हैं। वहीं राजनाथ भी भाजपा के उन नेताओं में हैं जो नरेंद्र मोदी का नाम आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के खिलाफ भ्रष्टाचार के अभियान की शुरुआत रामदेव ने ही की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भाजपा और रामदेव का गठजोड़ कुछ नए सियासी धमाके कर सकता है।

error: Content is protected !!