जन्माष्टमी पर्व पर विराट श्याम भजन संध्या 24 अगस्त को

krishna 1 aअजमेर। श्री श्याम सेवक कल्याण संघ अजमेर के तत्वावधान में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर विराट श्याम भजन संध्या 24 अगस्त 2013 शनिवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित होगी।
संस्था के अघ्यक्ष श्री राकेश डीडवानिया ने बताया कि इस भजन संध्या के भावपूर्ण भजनों के सुप्रसिद्ध गायक श्री विमल दिक्षित जी ‘‘पागल’’ अलीगढ़ व विमल गर्ग अजमेर में अपनी प्रस्तुति देगें। कोषाध्यक्ष नरेन्द्र वैष्णव ने जानकारी दी की भजन संघ्या में दिल्ली एवं वृन्दावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा झंाकी एवं नृत्य की भी प्रस्तुति दी जायगी। श्री सूरजमल गोयल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्याम बाबा का विशेष श्रृगांर किया जायेगा। संघ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु मिटिंग आयोजित की गई जिसमें प्रमुख संयोजक कमलेश ईनाणी, संयोजक भागचन्द माहेश्वरी, सचिव ओमप्रकाश सोमाणी, श्री भागचन्द गर्ग, अभय मेहरा, गोपाल पंवार, भीमसेन अग्रवाल और हेमन्त सोनी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!