मसद विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 28वें दिन भी जारी

19-8-13अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 21.08.13 बुद्धवार को 28वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री महेष यादव व श्री राजकुमार खाण्डे बैठे ।
महासंघ के सदस्य श्री प्रेमराज मीणा ने मंच को सम्बोधित करते हुये कहा कि 28 दिन गुजर जाने के उपरांत भी विष्वविद्यालय प्रषासन के कानो पर जूं नही रैंग रही है जो कि बेहद दुख का विषय है, उन्होने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन बार बार वादा कर वादे को निभा नही रहा है जबकि विष्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 मे ही रिव्यू डी.पी.सी. किये जाने के आदेष ध्वनिमत से पारित हो चुके है, उन्होने कहा विष्वविद्यालय प्रषासन प्रबंध मण्डल के आदेष की पालना ही नही कर रहा है तो अदांजा लगाया जा सकता है कि इस विष्वविद्यालय मे दलित वर्ग के कर्मचारियों की क्या दषा हो रही होगी । श्री महेष यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 17 साल से लम्बित रिव्यू डी.पी.सी कर दी गई है ओर रिव्यू डी.पी.सी आयोजित करने के आदेष समय समय पर विष्वविद्यालय को राज्यसरकार से प्राप्त होते रहे है परन्तु विष्वविद्यालय प्रषासन ने राज्य सरकार के आदेष की भी पालना नही की है । उन्होने कुलाधिपति महोदया से तीन-चार कर्मचारियों को नियम विरोध पदोन्न्ति देकर आर्थिक लाभ दिये जाने जांच कर दुध का दुध पानी का पानी किये जाने की मांग की. उन्होने कहा कि आज तक विष्वविद्यालय ने दलित कर्मचारियों के बैकलॉक के पदो को भी नही भरा है जो विष्वविद्यालय की दलित विरोधी नीति को दर्षाता है। महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने संकल्प जताते हुये कहा कि जब तक प्रषासन द्वारा रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है । तब तक आन्दोलन जारी रहेगा ।
अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने बताया कि कल भी धरना जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!