’’समावेशी शिक्षा’’ थीम के अंतर्गत प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

samvardhniअजमेर। एनसीईआरटी के स्थापना दिवस् के अतंर्गत क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान प्रांगण में ’’समावेशी शिक्षा’’ थीम के अंतर्गत शुक्रवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सामान्य छात्रों के साथ विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थीयो को सहपाठी बनाना है। प्रदर्शनी का उदघाट्न संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर वीके ककडि़या और अधिष्ठाता प्रोफेसर पीसी अग्रवाल द्वारा किया गया। मीनू मनोविकास केन्द्र चाचियावास, राजकीय अंधविद्यालय आदर्श नगर, बधिर विद्यालय वैशाली नगर और संस्थान के आॅड्यिो विज्यूल विभाग और पुस्तकालय के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन हो सका। इस अवसर पर एक दृष्टिहीन छात्र ने स्वनिर्मित शतरंज बोर्ड पर शतरंज खेलते हुये दृष्टि वाले खिलाडि़यो का हराकर सभी को अचंिभंत कर दिया। कार्यक्रम के आखिर सहसमन्वयक डाॅ बालेंदू झा ने सभी का आभार जताया। प्रदर्शनी के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्राओं के आत्म विश्वास में वृद्धि हुई। ऐसे आयोजनांे से सामान्य वर्ग और विशेष वर्ग के बीच दुरी पाटने का काम किया गया।

error: Content is protected !!