अजमेर। सराधना स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे सोमवार से 58वीें छात्रा जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकुद प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ईसांफ के द्वारा झंडा रोहण के साथ खेलों के विधिवत् आरंभ की घोषणा के साथ किया गया। सबसे पहले नसीम अख्तर सहित अन्य अतिथियों ने विद्यादात्री मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों ने छात्रा खिलाड़ियो का परिचय लेकर उन्हें खेल भावना से खेलने की शुभकामनाएं दी। इसके बाद छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। गौरतलब है कि 17 से 19 आयु छात्रावर्ग में आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल खेलकुद प्रतियोगिता में जिले के 18 स्कुलों से 204 बालिकाएं भाग ले रही है।
