राज्य स्तर पर 6 शिक्षकों का होगा सम्मान

अजमेर। शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में अजमेर मण्डल में प्रारम्भिक शिक्षा के 6 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री लालचन्द्र सैनी ने बताया कि इन शिक्षकों को 4 सितम्बर को प्रात: 10 बजे जयपुर में ओ.टी.एस. में उपस्थित होने के निर्देश निदेशालय बीकानेर से प्राप्त हुए है।
अजमेर जिले से श्री गोपाल लाल साधु प्रअ राप्रावि जालिया-3 अराई एवं श्री जानकी लाल शर्मा प्रधानाध्यापक राउप्रावि सिरोंज अराई, भीलवाडा जिले से श्री सांवल कुमार ओझा प्रधानाध्यापक माणक लोढा राउप्रावि गुरला सुवाणा एवं श्री जगदीश चन्द्र गर्ग प्रधानाध्यापक राउप्रावि सडक का बाडिया शिवपुर, नागौर जिले के श्री विष्णु दयाल शर्मा अध्यापक राउप्रावि टाईनाड़ी मूण्डवा, टौक जिले के श्री राजकुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राउप्रावि पीनणी मालपुरा है।

error: Content is protected !!