प्रधान गुर्जर ने किया निरीक्षण

अजमेर। श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान श्री राम नारायण गुर्जर ने सोमवार को पंचायत समिति परिसर में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री गुर्जर ने अधिकारियों से कहा कि यह केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। हर पात्र व्यक्ति व परिवार तक इसका लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एक भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें।

error: Content is protected !!