अजमेर / अजमेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अय्यक्ष शफी बख्क्ष विज्ञप्ति जारी कर के बताया कि आगामी 10 सितम्बर को जयपुर के अमरूदों के बाग में होने वाली सूराज संकल्प महासम्मेलन में अजमेर शहर से ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यको को ले जाने के लिए मीटिंग शहर अध्यक्ष शफी बख्श के निवास पर आयोजित की गई, जिसे अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सैयद इब्राहीम फखर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि इस महा सम्मलेन को राजस्थान की भावी मुख्यमंत्री श्रीमति वसुधरा राजे भाजपा के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी और भावी प्रधानमं़त्री श्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे।
फख़र ने बताया कि देश में जो विकट परिस्थितियां चाहे आर्थिक हो या सुरक्षा से सम्बन्धित चारो तरफ से देश संकट में गुजर रहा है ऐसे में यदि कोई दृढ़ इच्छा शक्ति वाला व्यक्ति देश का नेतृत्व करता है, तो यकीनन देश विषम परिस्थितयों से बाहर निकल सकता है वो नेतृत्व सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र भाई मोदी ही दे सकते है उनको जल्द से जल्द प्रधानमं़त्री का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए जिससे कि समय रहते देश के युवाओं में सही संदेश जा सके।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्च के शहर अध्यक्ष शफी बख़्श ने कार्यकर्ताआ को बताया कि राजस्थान में सुराज लाने के लिए वसुंधरा राजे जी का मुख्यमंत्री बनना तथा देश को संकट से निकालने के लिए नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना अत्यंत आवश्यक है मीटिंग को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सैयद अफशाान चिश्ती, गुलाम मोहियुद्दीन नौशे भाई, शहर महामंत्री अबरार अहमद उपाध्यक्ष स्टीफन सेमसंन, अब्दुल रऊफ खान, सलीम अहमद, अब्दुल्ला खान आदि पदाधिकारीयों ने अपने विचार रखे तथा मीटिंग में श्रीमती इशरत परवीन, मोहम्मद आसान, रोशन पठान, मोहम्मद शफीक, जावेद शेख, तनवीर अहमद, सैयद सादिक अली आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। मीटिंग का संचालन शहर महामंत्री अबरार अहमद ने किया व अध्यक्षता शफी बख्श ने की।