जयपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अमीन पठान की अध्यक्ष्यता में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोर्चे के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 10 सितम्बर को अमरूदों के बाग में होने वाले सुराज संकल्प सम्मेलन में मुस्लिम समुदाय टोपी और बुर्के में ही दिखेगा। मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अमीन पठान ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन स्थल पर मुस्लिम समुदाय के लिए अलग से ब्लॉक आवंटित किया जायेगा, जिसमें सिर्फ मुस्लिम भाई-बहन ही बैठ सकेंगे। पठान ने मुस्लिम समाज के मोजिज लोगों को चिट्ठियां भी लिखी है, ताकि 10 सितम्बर को सुराज संकल्प सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चे के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आये।
उन्होंने ने बताया कि करीब एक लाख लोगों को एसएमएस और मेल के जरिए सम्मेलन में आने का न्यौता दिया जा चुका है। इसलिये सुराज संकल्प सम्मेलन में मुस्लिम भाईयों की तादाद भी अच्छी होगी। 8 सितम्बर को सभी जिलाध्यक्ष सुराज संकल्प सम्मेलन में अल्पसंख्यकों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए अपने-अपने जिलों में बैठकंे आयोजित करेंगे। बैठक में 15 सितम्बर से जिलों में जिला सम्मेलन बुलाए जाने का भी निर्णय लिया गया। 5 अक्टूबर और 10 अक्टूबर के बीच एक विशाल मुस्लिम कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर में बुलाए जाने का भी इस बैठक में फैसला लिया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय और प्रादेशिक नेता भाग लेंगे। बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी युनूस खान ने भी भाग लिया। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मजीद मलिक कमाण्डों, महामंत्री मुनव्वर खां, मंत्री इकबाल खत्री, प्रदेश मंत्री एम सादिक खान तथा प्रदेश कार्यालय सचिव हमीद खां मेवाती ने भी भाग लिया।
