जयपुर। आगामी 18 नवम्बर को मनाए जाने वाले जयपुर स्थापना दिवस के आयोजन के संदर्भ में शनिवार को अशोक क्लब में शहर की विभिन्न नामी-गिरामी संस्थाओं एवं शख्सियतों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ऐसे कौन-कौन से कार्यक्रम किए जाएं कि समारोह की शोभा में चार चांद लगे! इस बारे में कई विचार निकलकर सामने आए।
जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जयपुर और प्रदेश की कला-संस्कृति को अधिक से अधिक बढ़ावा देने पर जोर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समारोह के आयोजन में जेसीएफ अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ेगा। वहीं, महापौर ज्योति खंडेलवाल का कहना था कि समारोह के आयोजन में नगर निगम अपनी ओर से हरसंभव मदद करेगा। रंगमंच से जुड़ी शख्सियतों का कहना था कि समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को दर्शकों व क्षेत्रों के लिहाज से करने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए।
बैठक में जेसीएफ के जेकेजाजू, अजय डाटा, भावना जगवानी, त्रिमूर्ति के महावीर शर्मा, शांतनु, रविंद्र मंच की नीता राजेश्वर, पद्मश्री अर्जुन प्रजापति, राज. ललित कला अकादमी के चेयरमैन भवानी शंकर शर्मा, रसमंजरी की मधु भट्ट तैलंग, कलाकार विनय शर्मा, पत्रकार विनोद भारद्वाज, ईशमधु तलवार, लीलाज मैजिक के राजकुमार, सार्थक के साबिर खान सहित कला जगत की विभिन्न शख्सियतें मौजूद थीं।