छेडछाड़ से रोकने पर पिता पुत्र को पीटा

father sonअजमेर। अलवर गेट थाना ईलाके में रहने वाले एक परिवार को मौहल्ले की लड़कियों से छेड़-छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया। आरोपियांे ने बाप बेटे को इतना मारा की दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। शनिवार को आनन्दपुरी में रहने वाले बाबूलाल और उसके बेटे नरेन्द्र कुमार ने मौहल्ले के तरुण सोगरा, हैमंत, निक्की और इनके 7-8 दोस्तों को मौहल्ले की लड़कियो को छेड़ने से रोका तो सभी आरोपियों ने लोहे के सरिये और डंडो से बाबूलाल और नरेन्द्र पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों बाप बेटे लहुलूहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों ने अलवर गेट थाने पहंुच कर आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाकर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। घायल बाबूलाल ने बताया की हमला करने वाले तरुण सोगरा, हैमंत और निक्की को पिछले काफी दिनों से समझा रहे थे की मौहल्ले की लड़कियों को ना छेड़ेे, लेकिन सभी आरोपी लड़के आये दिन लड़कियों को रास्ते में रोक कर छेड़कानी करते रहते है। फिलहाल अलवर गेट थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!