भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव श्रद्धा से मनाया

6 SARWAR 016 SARWAR 02-उज्ज्वल जैन- सरवाड़, षहर में स्थित महावीर भवन परिसर में षुक्रवार को साध्वी पùयषा श्रीजी म.सा. एवं साध्वी मुक्तियषा श्रीजी म.सा. के सानिध्य में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव पूजा, अर्चना, श्रद्धा व भक्तिभाव से हर्शोल्लास के साथ मनाया । पर्युशण पर्व के के 5 वें दिन भगवान महावीर के जन्म कल्याणक प्रसंग का वांचन किया गया । इस अवसर पर साध्वी मुक्तियषा श्रीजी म.सा. ने अहिंसा के पुजारी एवं जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जीवनी के प्रेरक प्रसंग श्रावकों को श्रवण कराये । इस अवसर पर भक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये गये । संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ के अनुसार समारोह में स्वप्न अवतरण एवं भगवान महावीर के पालने की बोली लगाई गई, जिसमें स्वप्न अवतरण की बोली का लाभ भागचन्द चौधरी ने लिया । कार्यक्रम में बोली लेने वाले श्रावक-श्राविकाओं का बहुमान भी किया गया । उक्त कार्यक्रम के बाद महावीर भवन से षोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो गोपी चौक, सदर बाजार, बस स्टेण्ड होते हुए लाभार्थी भागचन्द चौधरी के निवास स्थल पर पहुंची जहां पूजन का कार्यक्रम हुआ । षोभायात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा पालने में विराजमान थी एवं महिलाऐं चौहदस स्वप्नो को सिर पर धारण किये हुए चल रही थी । श्रावक-श्राविकाऐं भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए अग्रसित थे । कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम, संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़, भंवरलाल कक्कड़, धन्नालाल पोखरणा, सूरजकरण मेहता, विजय कुमार कक्कड़, सुरेन्द्र कुवाड़, जसवन्त सोनी, गणपत आंचलिया, सम्पत आंचलिया, पवन कुमार सकलेचा, उज्ज्वल कक्कड़, आयुश कक्कड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

error: Content is protected !!