खाद्य सुरक्षा बिल वोटो की गारन्टि का बिल-बाबा

k 2मदनगंज-किशनगढ। खाद्य सुरक्षा बिल सरकार को भोजन की गारन्टि का बिल नहीं अपितु वोटो की गारन्टि का बिल है यह उदगार व्यक्त किये बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने। उन्होने गरीब तबके के लोगों को वोट की ताकत की अहमीयत समझाते हुए सरकार सहित विपक्ष को जमकर कोसा। उन्होने बहुजन समाज पार्टी के प्रणेता बी आर अबेडकर के संविधान की विशेषताओं को बताते हुए बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। पार्टी के प्रदेश महासचिव अमर सिंह बन्शीवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के उत्तरप्रदेश शासन काल की विशेषताओ ंको बताते हुए वर्तमान महंगाई व भृष्टाचार के लिये कांग्रेस सरकार व भाजपा को दोषी मानते बताते हुए पार्टीयों पर परिवार वाद का आरोप लगाया। किशनगढ विधानसभा क्षैत्र में कदम रखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को विशाल कार्यकर्ता समेलन का आयोजन मझेला रोड स्थित जोरावरसिंह हाऊस में करते हुए किशनगढ के पूर्व भाजपा विधायक जगजीत सिंह के पुत्र हिमत सिंह सूर्या बन्ना को अपना उमीदवार घोषित किया है। शुक्रवार की दोपहर आयोजित इस कार्यक्रम में राज के प्रभारी मुरारी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश महासचिव अमर सिंह बन्शीवाल, जिला अध्यक्ष जगदीश बैरवा उपस्थित थे। -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!