सहारनपुर के डीआइजी हटाए गए, एक एडीजी हुए तैनात

Muzaffarnagar_Violence_APलखनऊ। मुजफ्फरनगर में दंगों के मामले में आज सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। सहारनपुर रेंज के डीआइजी का तबादला करने के साथ ही एडीजी भावेश कुमार सिंह को भी सहारनपुर भेजा गया है। हिंसक घटनाओं के सिलसिले में बीजेपी के चार विधायक संगीत सोम, हुकुम सिंह, भारतेंदु, सुरेश राणा और कांग्रेस के हरेंद्र मलिक के खिलाफ दंगे के आरोप में मामला दर्ज किया है। इनके साथ ही किसान नेता नरेश व राकेश टिकैत को भी नामजद किया गया है।

सरकार ने सहारनपुर में डीडी मिश्रा के स्थान पर अशोक मुथा जैन को डीआइजी के पद पर तैनात किया है जबकि एडीजी भावेश कुमार सिंह को सहारनपुर में ही कैंप करने के आदेश जारी किया गया है। प्रोन्नत होने से पहले भावेश कुमार सिंह की मेरठ के आइजी जोन के पद पर तैनात थे।

गौरतलब है कि प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने मुजफ्फरनगर दंगे में बेकाबू हुए हालात को बेहद गंभीरता से लिया और केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रेषित की है। राज्यपाल ने माना है कि सूबे में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति के लिए प्रदेश सरकार का रवैया जिम्मेदार है और हालात उसके काबू के बाहर दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में मुजफ्फरनगर के कवाल में तीन लोगों की हत्या के करीब दस दिन बाद से वहां हालात ऐसे बिगड़े कि हिंसा में 26 लोगों की मौत हो गई।

error: Content is protected !!