अजमेर। लोकसभा और राज्यसभा से हाल ही में पारित हुये फूड गारंटी बिल के मुद्दे पर सोमवार को अजमेर नगर निगम में साधारण सभा का आयोजन किया गया। इस साधारण सभा की खास बात यह रही कि पहली बार निगम में कांग्रेस और भाजपा के पार्षदो ने एक राय होकर ध्वनिमत से बिल को पारित कर दिया। सभा के दौरान निगम की परम्परा के मुताबिक कई बार हंगामा हुआ जिसे कमल बाकोलिया ने शांत कराया। लेकिन दोनो ही दलों के पार्षदों ने निगम अधिकारियों को जमकर आडे हाथो लेते हुये आरोप लगाया कि योजना के तहत भरवाये जाने वाले आवेदन पत्रों की अतिंम तिथि 8 सितबंर अकिंत की गई है। जबकि 6 सितबंर को इस योजना के बार मे सभी को जानकारी मिली है। जानकारी मे योजना को लेकर भी कई बिंदुओं पर स्थिति साफ नही की गई है। पार्षद प्रभूलाल कायथ ने बताया कि गुलाब बाडी का राशन विक्रेता महेन्द्र सिंह राठौड खाद्य सुरक्षा योजना के फार्म कि बिक्री कर रहा है। शिकायत करने पर राशन विक्रेता ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। इस पर सदन ने राशन विक्रेता के खिलाफ कडी कार्यवाही की भी मंाग की। सभा के दौरान पार्किंग सहित अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की गई।
