सरवाड़, जैन संस्कृति के विषिश्ट क्षमावाणी पर्व पर स्थानीय ओसवाल जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं ने ‘‘खमत-खमावणा’’ कर विगत वर्श में की गई गलतियों पर क्षमायाचना मांगी । इस महापर्व के अवसर पर महावीर भवन में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी पùयषा एवं साध्वी मुक्तियषा ने जैन संस्कृति पर विस्तार ड़ालते हुए कहा कि मानव से भूल संभव है किन्तु जो अपनी भूलों के लिए क्षमा मांग लेता है और दूसरो को क्षमा कर देता है वही महान है । कार्यक्रम में संघ के वरिश्ठ श्रावक भंवरलाल कक्कड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षमा वीरों का आभूशण है, कायर व्यक्ति ना तो किसी को क्षमा कर सकता है और ना ही मांग सकता है । जैन संस्कृति के विषिश्ट पर्व पर हमें क्षमा मांग हमारे कर्मो की निर्जरा करना चाहिए । तप-तपस्या करने से मन निर्मल होता है, जब तक मन में राग-द्वेश, मोह, माया आदि रहते है तब तक कर्मो की निर्जरा नही हो सकती है । क्षमावाणी पर्व पर श्रावक-श्राविकाओं ने एक-दूसरे से क्षमायाचना की । संवत्सरी पर्व पर विषेश प्रतिक्रमण का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर वर्धमान यूथ ग्रुप की तरफ से पर्यूशण महापर्व पर आयोजित की गई ‘‘जानो जैन धर्म को’’ खुली प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसके विजेता प्रतिभागियों को वर्धमान यूथ ग्रुप की तरफ से सम्मानित किया गया । इसमें प्रथम स्थान रष्मि आंचलिया, द्वितीय स्थान चेतना पगारिया, तृतीय स्थान आयुश कक्कड़ ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता में किरण कक्कड़, मंजू पगारिया, अक्षित पोखरणा, बीना महता, प्रियंका पाड़लेचा, तारादेवी सोनी, लाड़कंवर सुराणा, सोनाली पानगड़िया, आयुशी आंचलिया व चैनसिंह पगारिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । क्षमावाणी पर्व पर कार्यक्रम में संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार नाकोड़ा, भंवरसिंह कक्कड़, रिखब आंचलिया, प्रदीप कक्कड़ एवं बीना महता ने भी अपने उद्गार व्यक्ति किये । समारोह में संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम, संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़, भंवरलाल कक्कड़, धन्नालाल पोखरणा, सूरजकरण मेहता, विजय कुमार कक्कड़, तेजसिंह पानगड़िया, लादूलाल सोनी, सुरेन्द्र कुवाड़, विरेन्द्र कक्कड़, धर्मेन्द्र कक्कड़, जसवन्त सोनी, गणपत आंचलिया, सम्पत आंचलिया, राजेष कक्कड़, वर्धमान यूथ ग्रुप के गौरव पनगड़िया, विनोद कक्कड़, उज्ज्वल कक्कड़, आयुश कक्कड़, हितेन्द्र पगारिया, हर्शित पोखरणा, महेन्द्र महता, प्रदीप कक्कड़, लोकेष चौधरी, अमित महता, नितेष कुमठ, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । -उज्ज्वल जैन