भारत जागो के आव्हान के साथ सैकड़ों ने लगाई दौड़

11-09-13-पीयूष राठी- केकड़ी / स्वामी विवेकानंद जयन्ती महोत्सव के तहत स्वामी विवेकानंद शार्ध शती समारोह समिति केकड़ी के तत्वावधान में बुधवार को शहर में भारत जागो दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ शहर के नगरपालिका परिसर से शंख ध्वनि के साथ शुरू हुई जो तीन बत्ती चौराहा,घण्टाघर,सदर बाजार,खिड़की गेट,सरसड़ी गेट,बसस्टेण्ड होते हुए वापस नगरपालिका परिसर में आकर समाप्त हुई। दौड़ में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रा-छात्राओं ने चिलचिलाती गर्मी की परवाह ना करते हुए भारत माता के जयकारों के साथ शहर भर में दौड़ लगाई और यह संदेश देने की भी कोशीश की कि देश के लिये युवा व छात्रवर्ग हमेशा आगे रहते हैं और देश का भविष्य भी उन्ही के हाथों में हैं। इस दौड़ में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर नारि शक्ति का भी प्रदर्शन किया और यह बताने की कोशीश की कि आज महिलाऐं किसी से कम नहीं हैं। शहर में दौड़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूर्ण मुस्तेद रहा जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। दौड़ को लेकर कुछ देर के लियें यातायात भी रोक दिया गया।
गौरतलब हैं कि आज से 120 वर्ष पूर्व 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में हिन्दूस्तान व हिन्दू धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए एक संक्षिप्त भाषण दिया था जिसका वहां मौजूद सात हजार लोगों ने खड़े होकर अभिवादन भी किया था,इसी की याद में इस वर्ष भारत जागो दौड़ का आयोजन हर जगह किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का भी संकल्प लिया। केकड़ी में हुए इस आयोजन में लालाराम बैरवा,रामस्वरूप माहेश्वरी,पिं्रयंक दाधीच,कन्हैयालाल जेतवाल,ज्ञानेश्वर व्यास,अरविन्द गर्ग,कैलाश खण्डेलवाल,छात्रसंघ अध्यक्ष चेतन डसाणिया,अक्षय शर्मा,जयपाल चौधरी,वैभव जैन,अतुल चोटिया,खुशीराज चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी,आशीष डीडवानिया,मनीषा खण्डेलवाल,बजरंग दल के राकेश शर्मा दशरथ साहू सहित कई कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आज से
शहर के नवनिर्मित गीता भवन मे आज गुरूवार से श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन प्रारम्भ होने जा रहा है। इस अवसर पर सुबह आठ बजे यहां खडकी गेट के पास स्थित बडपिपलेश्वर महादेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे सैंकडो महिलाये सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। शोभायात्रा में सभी पुरूष सफेद कपडो में तथा सभी महिलाये लाल चूंदडी पहन कर शामिल होगी। ढोल ढमाके व गाजे बाजे के साथ निकलने वालीे यह शोभायात्रा खिडकी गेट चौराहे से सदर बाजार होकर घण्टाघर व जूनिया गेट होते हुये गीता भवन पहुंच कर सम्पन्न होगी जहां महामण्डलेश्वर आचार्य जगदीशपुरी महाराज अपने मुखारबिन्द से भागवत कथामृत पान करायेंगे। समिति के अध्यक्ष बिरदी चन्द नुवाल ने बताया कि बारह से उन्नीस सितम्बर तक लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन सुबह आठ से ग्यारह बजे तक तथा दोपहर तीन बजे से साढे पांच बजे तक स्वामी जगदीशपुरी महाराज गीता भवन में अपने मुखरविन्द से कथामृतपान करायेंगे।
ये है भागवत के यजमान –
महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज के प्रथम चार्तुमास के सपापन पर गीता भवन में आयोजित इस भागवत कथा के नौ प्रमुख यजमान है। इनमे डा गोपाल लाल तोषनीवाल, किशन गोपाल पारीक, बद्रीविशाल दाधीच, गोपाल लाल रामकिशन जैथलिया, शिवप्रकाश मांगधणा, रवि कुमार विजयवर्गीय, चन्द्रप्रकाश सोनी, पेमचन्द साहू, व किशनचन्द केवल रात कारिहा शामिल है।

कांग्रेस पंचायत समिति सदस्य ने दिया इस्तिफा

निर्वाचन अधिकारी को त्यागपत्र देता पंचयात समिति सदस्य।
निर्वाचन अधिकारी को त्यागपत्र देता पंचयात समिति सदस्य।

पंचायत समिति केकड़ी के एक पंचायत समिति सदस्य ने पुलिस प्रशासन व राजनैतिक दबाव के चलते अपने क्षेत्र में किसी प्रकार का विकास कार्य करने में असमर्थता जाहिर करते हुए बुधवार को अपना इस्तिफा निर्वाचन अधिकारी केकड़ी हीरालाल मीणा को सोंप दिया हैं। पंचायत समिति के वार्ड 11 से निर्वाचित शिवजीराम रेगर ने इस्तिफे में बताया हैं कि वह गिरवरपुरा,कालेड़ाकंवरजी,बाजटा क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य हैं,पुलिस प्रशासन व राजनैतिक दबाव के चलते वह अपने क्षेत्र में जनता के लिये कोई विकास कार्य नहीं करवा पा रहा हैं और न ही प्रशासन द्वारा विकास कार्य करवाने में उसकी मदद की जा रही हैं। इससे क्षुब्ध होकर वह अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हैं।

भाजपा की बैठक कल
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की आवश्यक बैठक कल 13 सितंबर को कटारिया विश्राम शाला में आयोजित होगी। भाजपा शहर मण्डल महामंत्री अनिल राठी ने बताया यह बैठक भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यालय द्वारा नियुक्त धन संग्रह समिति के केकड़ी प्रभारी किशन गोपाल कोगटा लेगें जिसमें केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेगें। प्रभारी कोगटा ने बताया कि भाजपा ने निर्णय लियरा है कि राजनिती में सुचिता लाने के लिये प्रत्याशी जनता से धन लेकर चुनाव लड़े जिस से जनता का भी सीधा जुड़ाव प्रत्याशी से हो व उसकी भी जनता के प्रति जवाबदारी हो। इसी मुद्दे को लेकर यह बैठक आयोजित की जायेगी।
मुख्य मंत्री सहायता कोष राशि वितरित
दुर्घटना में हुई तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर उनके परिवारजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष के 50,000 रूपयों के चैक बुधवार को क्षेत्रीय विधायक व सरकारी मुख्य सचेतक डा.रघु शर्मा ने पंचायत समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम मं वितरित किये। क्षेत्र के गिरवरपुरा निवासी प्रहलाद सिंह मीणा की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसकी पत्नि को 50 हजार रूपये का चैक दिया गया। इसी प्रकार सावर निवासी लेखराज सिंह की मृत्यु हो जाने पर पत्नि को तथा गिरवरपुरा निवासी श्रीमति भूरी देवी की मृत्यु हो जाने पर उसके पति को सहायता राशि का चैक दिया गया।

खेल सिखाते आत्मानुशासन
11-09-13 - 3अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी ने कहा कि खेल हमे आत्मानुशासन सिखाते है। वे सापण्दा रोड स्थित श्री सुधासागर जैन विद्या विहार में आयोजित जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यवहार व व्यायाम आजीवन साथ रहने वाले है। अच्छा व्यवहार जीवन में तरक्की के नए रास्ते खोलता है तथा खेलकूद निरोगी रहने में मदद करते है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष भंवरलाल छाबड़ा ने की। विद्यालय प्रबंध संमिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द पाण्ड्या, प्रधानाचार्य ऋचा पारीक ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अधिवक्ता हेमन्त जैन, निर्मल चौधरी, पार्षद शिखरचन्द जैन विशिष्ट अतिथि थे। समारोह के दौरान अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता रही टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार हेमराज जेतवाल ने बताया कि 19 वर्ष आयु वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी ने तथा 17 वर्ष आयु वर्ग में अमृतवाणी सांस्कृतिक विद्यालय फतहगढ़ ने खिताब पर कब्जा जमाया। इस मौके पर कैलाश पाण्ड्या, अखिलेश सोनी, विकास पाण्ड्या, विमल रांवका, दिनेश जैन सहित अन्य समाजबन्धु मौजूद थे।

घर-घर जाकर देंगे मतदाता जागरूकता का संदेश
मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें मतदाता सूची में पंजीयन कराने एवं मतदान करने के संबंध में जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर चलाए जा रहे मतदाता पखवाडा के तहत आज केकड़ी शहर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा प्रात: 9 से 10 बजे तक रैली के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जायेगा। छात्र-छात्राओं द्वारा शहर में विशाल रैली निकाली जायेगी। इस रैली को उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। छात्र-छात्राऐं शहर के सभी मोहल्लों में जाकर सभी को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे तथा मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।

error: Content is protected !!