16 से 21 सितम्बर तक लगेगी मेगा लोक अदालत

vidhik prakran1अजमेर। राज्य विधिक सेवा प्राधीकरण के एक्शन प्लान के क्रम में अजमेर न्याय क्षेत्र की अदालतों मे 16 से 21 सितम्बर तक मेगा लेाक अदालतों का आयोजन किया जाना है। इस मेगा लोक अदालत में पक्षकार राजीनामें योग्य फोजदारी, दिवानी, चैक संम्बंधी और मोटर दुर्घटना वाद संबंधी सभी प्रकार के मामलों का राजीनामे से निस्तारण करा सकते है। जिला विधिक प्राधीकरण द्वारा तालुकाआंे पर चयनित 25 पेरालीगल वॉलियंटर को प्राधीकरण कार्यलय में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षणदाता सेवानिवृत जिलाजज हरी सिंह आसनानी ने वॉलियंटर्स को विधिक जानकरीयो से युक्त किट प्रदान किए। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के पुर्णकालिक सचिव सुरेन्द्र पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!