मदनगंज-किशनगढ। नगर के समाजसेवी परिवार आर के मार्बल समूह द्वारा उनके मार्गदर्शक स्व. श्रीरतनलालजी पाटनी बाबासा की पुण्यतिथि पर जैन सोश्यल ग्रुप मार्बल सिटी के सहयोग से जयपुर जैन इ एन टी अस्पताल के परामर्श से निशुल्क नाक कान गला जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन गुरूवार को आर के कयूनिटी सेन्टर में किया गया जिसमें 1327 मरीजों की जांच व परामर्श दिया गया जिसमें से 432 मरीजों का चयन आपरेशन हेतु किया गया जिन्हें जयपुर ले जाकर आपरेशन कराया जायेगा। शिविर का शुभारभ आर के परिवार के सुरेश पाटनी, विमल पाटनी, विनित पाटनी, चिनू पाटनी, महावीर कोठारी, पदम कोठारी, सुधीर भूज, सज्जन कटारिया, सुभाष अग्रवाल, आर के गुप्ता, सी एम अग्रवाल, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, उपखण्ड अधिकारी प्रभाती लाल जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी कृष्ण अवतार त्रिवेदी, राजू गुप्ता, सुरेश टांक, रामचरण शर्मा, विनोद पाटनी, राजेन्द्र डांगी ने बाबासा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण कर के किया। शिविर प्रभारी राजेश रावंका व रूपचन्द जामड ने बताया कि शिविर में राजस्थान के प्रसिद्व जैन ई एन टी अस्पताल के डा सतीश जैन सहित अन्य अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने उच्च तकनीक के उपकरणों से मरीजो की जांच कर आपरेशन हेतु चिन्हित किया। ग्रुप अध्यक्ष अशोक बडजात्या एव सचिव पिन्टू पाटनी ने बताया कि शिविर में ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष पंकज पहाडिया, सुनील गदीया, प्रवीण मोदी, मनीष गोधा, महेन्द्र नाहर, नरेन्द्र मेहता, अजित डोसी, महेश कासलीवाल, अनिल पाटनी, हेमन्त जाझंरी, मनोज पाटनी, नरेश पाटोदी, नितेश गदिया, राकेश बाकलीवाल, संजय छाबडा, प्रदीप गोधा, सुशिल बाकलीवाल, धमेन्द्र चौपडा, आशीष सेठी, मनीष संचेती, हेमन्त जाझंरी, आलोक पापडीवाल, सुनील पाटनी, किशोर,विजय दगडा, नितेश पहाडिया, मुकेश मोदी, राजीव सोनी आदि सदस्यों ने अपनी सेवाऐं दी। -राजकुमार शर्मा
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/09/c.jpg)