तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आगामी 15 व 18 सितम्बर को त्यौहारों के मद्देनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गालरिया ने बताया कि आगामी 15 सितम्बर को जलझूलनी ग्यारस पर्व (रेवाड़ी) एवं 18 सितम्बर को अनन्त चतुदर्शी पर्व जिसमें गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेन्द्र प्रकाश शर्मा को वृत्ताधिकारी उत्तर, अजमेर विकास प्राधिकरण के भूमि अवाप्ति अधिकारी श्री नवल किशोर गुप्ता को वृत्ताधिकारी दक्षिण एवं सहायक कलक्टर मुख्यालय श्रीमती अनिता चौधरी को वृत्ताधिकारी दरगाह की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!