अष्टकर्म दहनाय धूपम् निरूपामते स्वाहा:
महके जिनालय, झांकियां रही आकर्षक का केंद्र
मदनगंज-किशनगढ़। दिगंबर जैन समाज ने शनिवार को सुगंध दशमी का पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा से मनाया गया। इस दौरान अष्टकर्म दहनाय धूपम् निरूपामते स्वाहा की गूंज से जिनालय गूंज उठे। जैन श्रद्धालुओं ने आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर, चन्द्रप्रभु मंदिर, आदिनाथ कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर मंदिर, इंद्रा नगर स्थित दिगंबर जैन शांतिनाथ जिनालय, शिवाजी नगर स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पुराना शहर स्थित नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर, चंद्रप्रभु मंदिर, पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, नया शहर स्थित ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित, अग्रसेन विहार कॉलोनी व छोटा तेली मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ जिनालय सहित अन्य दिगंबर जैन मंदिरो में सपरिवार जाकर धूप कर जिनेन्द्र भगवान के दर्शन किए। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरो में आकर्षक झांकियां सुसज्जित करने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ पड़ी।
पाश्र्वनाथ मंदिर-शिवाजी मंदिर में पर्यषण पर्व में आज संयम धर्म का कलशाभिषेक, शांतिधारा एवं दशलक्षण विधान में अर्क चढाने का सौभाग्य भागचंद, नीरज कुमार व धीरज कुमार अजमेरा को प्राप्त हुआ। महिला मंडल की मंत्री संगीता गंगवाल ने बताया कि उत्तम शोचधर्म के दिन अंताक्षरी प्रतियोगिता में विजेता रही निकीता कासलीवाल, ज्योति पाटोदी, राज बडज़ात्या, संगीता झांझरी, प्रज्ञा बाकलीवाल व विनीता पाटनी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतनलाल, सुनील कुमार राजेश छाबड़ा ने की। कार्यक्रम का संचालन निकीता छाबड़ा ने किया।
शांतिनाथ जिनायल-इंद्रा कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जिनालय में भगवान आदिनाथ का मोक्ष स्थल, कैलाश पर्वत, अष्टापद पर्वत पर बर्फ की झांकी लाइट व साउंड के साथ प्रस्तुतिकरण करना साथ ही नाभीराय का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। झांकी में निलंजनाओ का नृत्य, आदिनाथभगवान का इक्षुरस द्वारा प्रथम आहार, कानन वन आदि झांकिया भी आकर्षण का केंद्र रही। दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता देर रात्रि तक लगा रहा।
आदिनाथ मंदिर-सिटी रोड स्थित आदिनाथ नवयुवक मंडल के तत्वावधान में भगवान महावीर के पंच कल्याण की झांकिया भी आदिनाथ मंदिर में सजाई गई। विशेष झांकियो में गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप कल्याणक, ज्ञान कल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक की झांकिया भी आकर्षण का केंद्र रही।
-राजकुमार शर्मा