सिनोदिया ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

nathuram sindoiya 2अरांई। भामोलाव में शनिवार को विधायक नाथूराम सिनोदिया द्वारा विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक ने भामोलाव के देवपुरा में सांसद कोष से निर्मित सामुदायिक भवन जलग्रहण योजनान्तर्गत श्मशान बैठक भवन, टीन शैड, ब्लॉक रोड, डांग स्कूल में दो कमरे, श्मशान चारदिवारी तथा भावसा में ब्लॉक रोड आदि ६८ लाख रूपये के २१ विकास कार्यो का उद्घाटन किया। ग्रामीणों द्वारा सिनोदिया का माला व साफॉ बंधाकर स्वागत किया गया। संरपच ने नाथूराम सिनोदिया के समक्ष अन्य विकास कार्य भी रखे। सिनोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ कल्याणपुरा, कालानाड़ा, सिरोंज आदि गांवों का दौरा कर अभाव अभियोग भी सुने।

अव्यवस्थाओं को लेकर चौधरी को कराया अवगत
भारतीय जनता पार्टी से विधायक रहे भागीरथ चौधरी ने शनिवार को अरंाई क्षेत्र के गांवों का दौरा किया। अरंाई के ग्रामीणों ने विधायक भागीरथ चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल हालत को लेकर अवगत कराया। ग्रामीण रामनाथ जाट ने चौधरी को बताया कि केन्द्र पर विभाग द्वारा गत दिनों लगाये गये प्रभारी ने भी दुबारा तबादला करवा लिया है। डेपुटेशन पर लगाये गये आयुर्वेद्य चिकित्सक मनोज शर्मा के अभद्र व्यवहार से मरीज परेशान है। निशुल्क जांच योजना भी कार्मिकों के अभाव में ठप पड़ी है। केन्द्र पर चिकित्सकों की कमी व अव्यवस्थाओं के कारण मरीज दूरी बनाने लगे है। आर्थिक बोझ झेलते हुये मरीजों को निजी जांच केन्द्रों व अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। आयुर्वेद्य चिकित्सक के अभद्र व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने उक्त चिकित्सक का डेपुटेशन निरस्त करते हुये जल्द हटाने के प्रयास करने की मांग की। चौधरी ने चिकित्सक के मामले में जिलाकलक्टर व जिला प्रमुख पलाड़ा से मिलकर मामले को हल करवानें का आश्वासन दिया। दौरे के दौरान बरोंल में किसानों को सम्बोधित करते हुये चौधरी ने बिजली कटौती, व बढती मंहगाई को लेकर किसान के दुखड़े सुने। सिलोरा मण्डल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष निर्मल कुमार भण्डिया, नाथू नुवाद, हरीराम दण्ड, आदि कार्यकर्ता साथ थे।

चौधरी का राज्य स्तर पर चयन
कस्बे के एमआरजी एकेड़मी विद्यालय के छात्र देशराज चौधरी का कबड्डी में राज्य स्तर पर चयन हुआ। संस्थाप्रधान विश्राम चौधरी ने जानकारी दी कि छात्र देशराज पुत्र प्रधान चौधरी का १९ वर्ष सीनियर में भिनाय में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान चयन हुआ।

तेजाजी का मेला भरा
तेजा नवयुवक मण्ड़ल अरांई के तत्वाधान में तेजाजी मेला की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भोर तक चले कार्यक्रम में श्रोता लोकदेवता तेजाजी के भजनों पर झूमते रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुक्रवार रात्रि रामद्वारा महंत रामप्रकाश रामस्नेही ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्यामलाल राव ने मोरिया पाखड़ली दे दे, दुर्गा मीणा ने आग्यों तेजाजी को भाव आदि भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, अध्यक्षता विपुल चतुर्वेदी, कश्मीर सिंह लांबा थे। शनिवार को ग्रामीणों ने भक्ति भाव से तेजाजी के नारियल व खीर का भोग लगाया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!