अजमेर। देश की यूपीए सरकार अपनी जनविरोधी नितियो के चलते जल्द ही देश को विदेशियों के हाथों मंे सौंपने की तैयारी कर रही है। इसका प्रमाण बे-लगाम बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थांे की कीमतों से लगाया जा सकता है। यूपीए सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार को रोकने मे तो नाकाम रही ही है। रूपये की गिरते स्तर को भी रोकने मे असफल रही इस कांग्रेस सरकार से आम जनता की सभी उम्मीदें खत्म हो चुकी है।
शुक्रवार देर रात पेट्रोल पर 2.06 पैसे की बढ़ोतरी कर सरकार ने साफ कर दिया है कि महगंाई को रोक पाना अब उनके हाथ मे नही है। बिना रोक टोक पेट्रोलियम कम्पनीयां हर दो-चार दिन मे मनचाहे दाम बढ़ाकर आम नागरिक की जेब पर डाका डाल रही है और सरकार के मंत्रियो की जेबे भरी जा रही है। इसलिये सरकार भी कम्पनीयो पर अंकुश लगाने से हिचकिचां रही है। ऐसे में आगामी चुनाव मे कांग्रेस को इसका खामीयाजा भुगतना ही पड़ेगा।