असहाय की सहायता मेरा कर्तव्य – पलाड़ा

14-09-13 -3 PAGDI BANDHAN - 3केकडी (पीयूष राठी) असहाय की सहायता करना व हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ा रहना मेरा धर्म तो हैं ही इसके साथ ही यह मेरा कर्तव्य भी हैं कि मैं सदैव उसके लिये तत्पर रहूं। ये उद्गार भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने शनिवार को गीता भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। इसके साथ ही पलाड़ा ने कहा कि सिर्फ मंदिर के नाम पर ही नहीं बल्कि मैं हर समाजसेवा के लिये सदैव तत्पर रहता हूं,यदि कोई असहाय अपना पेट तक नहीं भर पा रहा तो मुझे खुशी होगी कि मैं उसकी मदद करूं और उसे दो समय का खाना मुहेय्या करा सकूं,100 बालिकाओं का विवाह एक साथ करवा पाउूं तो यह मेरा सोभाग्य होगा।इस अवसर पर पलाड़ा ने गीता भवन में मंदिर के गुंबद के लिये 2 लाख 51 हजार रूपये ही सहायता राशि भी भेंट की। पलाड़ा ने गीता भवन पहुंच कर आचार्य महामण्डलेश्वर जगदीशपुरी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर गीता भवन समिति द्वारा पलाड़ा का माल्यापर्ण कर साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।
error: Content is protected !!